इन कंपनी के मालिक है रोनाल्डो। Ronaldo and CR7


इन कंपनी के मालिक है  रोनाल्डो। Ronaldo and CR7

अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर फुटबॉल पर राज़ करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कौन नहीं जानता? अपना एम्पायर बनाने में अपने नेम और फेम को जैसा इस बंदे ने यूज़ किया है, मुझे नहीं लगता किसी और स्पोर्ट्स पर्सन ने शायद ही यूज़ किया होगा। रोनाल्डो जीतने अच्छे फुटबॉल है उतने ही अच्छे वो एक बिजनेसमैन भी है। आपने आज तक उनके फुटबॉल के जर्नी के बारे में कई बार सुना होगा, लेकिन इस ब्लॉग में मैं आपके साथ शेयर करूँगा। क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बिज़नेस जर्नी दोस्तों ब्लॉक  के एंड में आपके लिए बहुत ही तगड़ा मैसेज है और साथ ही एक सरप्राइज़ भी। इसीलिए ब्लॉग को एंड तक देखना और आगे भी ऐसे रॉकिंग ब्लॉग चाहते हो तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर देना सो लेटस स्टार्ट विथ दी स्टोरी ऑफ़ वन ऑफ़ दी बेस्ट फुटबॉलर

क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोस्तों रोनाल्डो के कौन से कौन से बिज़नेस है? 

कौन से ब्रांच रोनाल्डो खुद ओन करते है इसके बारे में तो हम बात करेंगे पर उससे पहले अभी मैं जो आपको बताने वाला हूँ वो यकीन है आपको सरप्राइज़ कर देगा। दोस्तों पूरी दुनिया में रोनाल्डो इकलौता  सेलिब्रिटी है जिनके इंस्टाग्राम पर 235 मिलियन  फॉलोअर्स है। यानी की और आसान करके बताऊँ तो 23,50,00,000 फॉलोवर्स इतने लोग दुनिया भर में से क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फॉलो करते है। अकॉर्डिंग टु दी फोर्ब्स अपने इंस्टाग्राम अकाउन्ट पर सिर्फ एक पोस्ट डालने का ये बंदा एक मिलियन डॉलर चार्ज करता है। यानी की इंडियन रूपीस में बात करे तो साढ़े ₹7,00,00,000 सिर्फ

इंस्टाग्राम पोस्ट से रोनाल्डो की ऐन्युअल इन्कम है 47.8 मिलियन डॉलर।

यानी की ₹340,00,00,000 है ना शॉकिंग और ऐसी कुछ चीजों की वजह से रोनाल्डो वर्ल्ड के टॉप रीचेस सेलिब्रिटीज के लिस्ट में आते है, जिनकी पर्सनल नेटवर्क 460 मिलियन डॉलर्स है। इंडियन रूपीस में बात करे तो 3000 ₹400,00,00,000 इसके साथ ही रोनाल्डो कई सारे ब्रांड्स के अड्वर्टाइज़ भी करते है जैसे की हर बार एक नुट्रिशन, क्लियर हेयर केयर, ब्रांडी, अमेरिकन टूरिस्टर, पैनज़र ग्लासेस, एम्पोरियो, अरमान, स्पोर्ट्स, लॉबस्टर और एमिरेट्स एयरलाइन्स।

और इनके 1 दिन के शूट के लिए रोनाल्डो आठ से ₹10,00,00,000 जांच करते हैं। अब ज़रा कुर्सी को पकड़ कर बैठना क्योंकि आगे जो मैं आपको बताने वाला हूँ उससे आपको गहरा शॉक लग सकता है। एस पर दी रिपोर्ट्स जुएंटस के साइड से खेलने के लिए रोनाल्डो को हर साल 60 मिलियन डॉलर्स मिलते हैं। यानी की ₹450,00,00,000 हैना शॉकिंग, अभी तक जो बातें मैंने आपको बताई वो तो शॉकिंग है ही। पर सबसे बड़ी न्यूस तो तब आई जब रोनाल्डो ने नाइकी के साथ वॅन बिलियन डॉलर्स यानी की साढ़े 7000 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया।

स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में इंडीविजुअल लेवल पर इतनी बड़ी डील करने वाले रोनाल्डो इकलौते प्लेयर है। अब तक तो मैंने आपको सिर्फ ऐसे ब्रांड्स के बारे में बताया, जिन्हें रोनाल्डो से प्रोमोट करते है, पर इसके साथ कुछ ऐसे ब्रांड्स भी है। कुछ ऐसे बिसिनेसेस भी है जो रोनाल्डो खुद ओन करते है। 2013 में रोनाल्डो ने नाम से अपना खुद का ब्रांडी लॉन्च किया जिसके अंडर उन्होंने अपनी खुद की क्लोटिंग लाइन स्टार्ट की और अपने इस ब्रांडी को एक्सपैंड करने के लिए 2015 में रोनाल्डो ने अपनी फुटवेयर लाइन भी स्टार्ट की। आप अगर रोनाल्डो की फन होंगे तो आपको पता ही होगा की सी आर सेवेन कितना बड़ा ब्रांडी है।

पर इसके बावजूद रोनाल्डो यहाँ पर रुके नहीं। उन्होंने ऐड ऑन परफ्यूम के साथ मिलकर क्रिस्टियानो लेगसी नाम से अपने परफ्यूम्स लॉन्च कर दिए जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। आप में से बहुत से लोग जानते होंगे की रोनाल्डो अपने फिटनेस पे काफी ध्यान देते है और अपने फिटनेस किसी प्यार को। 2016 में उन्होंने बिज़नेस में उतारा। अमेरिका के एक हेल्त क्लब करंट के साथ मिलकर रोनाल्डो ने सी आर सेवेन (cr7) जिम को लॉन्च किया जिसकी ब्रांचेस कुछ ही दिनों में ऑल ओवर दी वर्ल्ड होंगी। रोनाल्डो ने पोर्तवाल की सबसे बड़े होटल ग्रुप के साथ मिलकर सी आर सेवेन नाम की लुक्ज़ुरियस होटल चैन स्टार्ट की है।

और इसके लिए रोनाल्डो ने 60 मिलियन यूरोज़ यानी की ₹530,00,00,000 इन्वेस्ट किये है। एंड एस पर दी रिपोर्ट इस होटल चैन की एक ब्रांच 2021 में पैरिस में भी ओपेन होगी। 200 हम सब जानते की टेक्नोलॉजी का ज़माना है और इसकी गोद को देख कर हर कोई टैक्स सेक्टर में अपनी कंपनी बनाया जाता है तो इसमें हमारे फुटबॉल चैंपियन पीछे कैसे रह सकते है? 2017 में रोनाल्डो ने सेवेन एजेंट नाम की एक टेक्नोलॉजी कंपनी स्टार्ट की। ये कंपनी डिजिटल सोलूशन्स पर काम करती है।

जो की आने वाले दिनों में स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल कर रख देगी। 

दोस्तों आप तो सोच रहे होंगे जब रोनाल्डो फुटबॉल में इतनी बिजी रहते हैं तो  बिजनेस शुरू करने के लिए और संभालने के लिए उनके पास टाइम कहां से मिलता होगा

दोस्तों आपको तो पता ही है कि रोनाल्डो खुद एक ब्रांड है और ब्रांड के साथ जुड़ने के लिए हर ब्रांड पागल होता है तो दोस्तों यहां पर मैं आपको एक बात कहना चाहता हूं ब्रांड बनना और ब्रांड बने रहना दोनों के लिए जी जान से मेहनत करनी पड़ती है इसलिए करियर के टॉप पर होने के बावजूद रोनाल्डो आज भी अपना स्टिरीक रूटिंन फ़ॉलो करते हैं कामयाबी गुलाम होती है आपकी मेहनत की इसलिए मेहनत ऐसे करो की कामयाबी भी कहीं ले बेटा यह तो तेरा हक है

कोई टिप्पणी नहीं