लिथियम धातु क्या होता है। Lithium

लिथियम धातु क्या होता है। Lithium

आज हम जानेंगे लिथियम के बारे में लिथियम क्या होता है या किस अवस्था में पाया जाता है और किन जगहों पर किन देशों में पाया जाता है अंत में हम जानेंगे इसके उपयोग के बारे में जानेंगे इसके उपयोग क्या क्या होते हैं

तो आइए जानते हैं लिथियम के बारे में लिथियम ठोस अवस्था में पाया जाता है और इस कारण मुलायम सफेद चांदी जैसा तो व्हाइट एंड सिल्वर होता है  यह प्रकृति में सबसे हल्के धातु है और इसका घनत्व सबसे कम जीरो पॉइंट फाइव थ्री फोर  (0.534) होता है 

लिथियम बहुत ही मुलायम धातु है इसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है

लिथियम हवा के साथ बहुत जल्दी अभिक्रिया कर लेती है जिसे में आग लग सकती है इसलिए इसे तेल में डुबोकर रखा जाता है 

तेल से निकालकर काटे जाने पर यह चमकीला दिखाई देता है आइए जानते हैं इसके उपयोग के बारे में लिथियम का उपयोग मुख्यतः इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और उपकरणों के लिए रिचार्जेबल बैटरी के रूप में तथा विद्युत वाहनों की बैटरी के निर्माण में किया जाता है  यह बैटरी बहुत ही हल्की होती है और ये रिचार्जेबल भी है

इनका उपयोग मोबाइल और लैपटॉप से लेकर इलेक्ट्रिक कारों तक हर चीज में किया जाता है इसका उपयोग एयरोस्पेस उद्योग विद्युत उद्योग इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में भी किया जाता है

यदि हम बात करे यह कहां पर पाया जाता है तो यह भारत में लिथियम के भंडार बहुत ही कम है और वे भी भिन्न भिन्न स्थानों पर है बात करिए कहां पाई जाती है तो खास कर ये बोलिविया अर्जेंटीना चिली   चीन अमेरिका में पाए जाते हैं




कोई टिप्पणी नहीं