Google map क्या चीज है
आज हम बात करेंगे Google map के बारे में की गूगल मैप्स आखिर है क्या गूगल मैप पूरी दुनिया का मैप है गूगल मैप के अंदर आप पूरी दुनिया के किसी भी हिस्से का या किसी भी देश की कोई भी जगह और वहां से गुजरने वाली सड़कों के बारे में जान सकते हैं
Google map दुनिया में किसी भी हिस्से से गुजरने वाली सड़क और जाने वाले रास्ते का एक नक्शा है पुराने जमाने में जिस तरह कहीं पहुंचने के लिए नक्शे का इस्तेमाल किया जाता था उसी तरह आज के जमाने में ही गूगल मैप डिजिटल युग का डिजिटल नक्शा है ऐसा समझ सकते हैं
अगर आपको किसी जगह जाना है और आप उस जगह तक जाने वाले रास्ते के बारे में नहीं जानते तो आप गूगल मैप की मदद ले सकते हैं
Google map आपको उस जगह तक पहुंचने में मदद करेगा कि वह जगह कहां है वहां पर जाने वाले रास्ते कहां से गुजरते हैं उस रास्ते के आसपास कौन सी दुकान है और कौन सी जगह है Google map से कहीं पहुंचना बहुत ही आसान है उस जगह की आप दूरी और वह जगह सटीक कहां पर है इसके बारे में आसानी से जान सकते हैं
मान लीजिए कि आप कोई ड्राइवर है और आपको एक ऐसी जगह जाना है जहां आप इससे पहले कभी नहीं गए तो ऐसे वक्त में आपको वहां के रास्ते के बारे में कुछ भी पता नहीं होगा तो आप क्या करेंगे?
इस वक्त में आप या तो निराश होकर बैठ जाएंगे या किसी से मदद मांगेंगे ? मुझे रास्ता बता दो जी नहीं दोस्तों. ऐसे वक्त में Google map बहुत काम आता है इसके जरिए आप को जहां जाना है उस जगह का पता लगा सकते हैं और इसका इस्तेमाल करके आप अपने सफ़र को आसान बना सकते हैं
उम्मीद है दोस्तों आपको Google map क्या है यह समझ में आ गया होगा फिर मिलेंगे नये सवाल और उसके जवाब के साथ
कोई टिप्पणी नहीं