ईमेल और जीमेल में क्या फर्क है। Email & Gmail
ईमेल या जीमेल यार ये दोनों टॉपिक इतने ज्यादा कॅफ्यूज करते हैं लोगों को कई बार क्या होता है कि इंटरव्यू में ये सवाल पूछ लिया जाता है कि ईमेल और जीमेल में क्या अंतर होता है? ज्यादातर लोग बोल देते हैं कि भाई ये दोनों एक ही होते हैं जो कि नहीं। अब यहाँ पर सवाल ये आता है कि ईमेल क्या होता है? दूसरे सवाल आता है कि जी मिल क्या होता है और तीसरा सवाल कि ईमेल और जीमेल में क्या अंतर होता है
ईमेल क्या होता है?
दोस्तों ईमेल का पूरा मतलब होता है इलेक्ट्रॉनिक मेल। अब अगर आप थोड़ा पास्ट में जाओ और देखो की पहले के टाइम में क्या होता था की आप चिट्ठियां पोस्ट करते थे, उसे लेके पोस्टमैन दूसरे जगह पे जाता था और वहाँ पर डेलिवर करता था तो ये प्रोसेस था मेल्स को भेजने का मेल्स यानी चिट्ठियां तो उन्हें भेजने का ये प्रोसेस था। उसके बाद ज़माना बदल गया। चीजें ऑनलाइन आ गई और कंप्यूटर तो कंप्यूटर मेल भेजा जाने लगा तो यहाँ पे क्या होता है की जब कंप्यूटर टु कंप्यूटर मेल को भेजा जाता है तो उसे बोलते हैं ईमेल
यानी की इलेक्ट्रॉनिक मील। अभी यहाँ पे जो दूसरा सवाल आता है की जीमेल क्या होता है
जीमेल क्या होता है?
देखो जीमेल का पूरा मतलब होता है गूगल मेंल अब यहाँ पे ऑफलाइन जब आपने चिट्टी लिखी तो उसे पहुंचाने का काम कौन करता था? पोस्टमैन सेम लाइक यहाँ पे जो आपकी चिट्ठी है एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पहुँचाने का जो काम है वो करता है।
जीमेल तो जीमेल के एक सर्विस प्रोवाइडर है गूगल की तरफ से जो की आपके मेल को दूसरे कंप्यूटर में भेजता है। अगर उसके पास भी जीमेल आई डी है तो
अब इसके बाद यहाँ पे जैसे याहू मेल हो गया, जीमेल हो गया, जीमेल यानी गूगल मेल या फिर हॉट मेल हो गया। कोई भी मेल सर्विस प्रोवाइडर है तो वहाँ पे जो ये मेल्स है जो आप लिखते हो उन्हें एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में भेजने के लिए यूज़ किया जाता है
तो क्लियर हो रहा है की जो भी आप मेल लिखते हो वो आपका ईमेल है और यहाँ पे जो आप मेल्स को भेजते हो जीमेल की तरफ से जीमेल का आपका सर्विस प्रोवाइडर है तो आसान
भाषा में चिट्ठी यानी की ईमेल और पोस्टमैन यानी कि जीमेल इन दोनों में यही फर्क है ईमेल यानी की चिट्ठी जीमेल यानी कि पोस्टमैन
उम्मीद है दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई होगी
कोई टिप्पणी नहीं