ए आइ क्या है।Ai का उपयोग क्या है ।Artificial intelligence

ए आइ क्या है।Ai का उपयोग क्या है ।Artificial intelligence

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इंसान ने इतना विकास कर लिया है कि अब वह उसी की तरह सोचने समझने अपने दिमाग का इस्तेमाल करने वाला एक चलता फिरता मशीन तैयार करने के बारे में सोच रहा है

जो बिल्कुल इंसानों की तरह काम करने की क्षमता रखता हो उस एडवांस टेक्नोलॉजी से बनने वाली मशीन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी ए आइ कहते हैं

इसके बारे में लोगों को ज्यादा कुछ नहीं पता आज हम आपको ए आइ के बारे में कुछ खास जानकारी देंगे जिससे आपको ए आई क्या है इसका इस्तेमाल कहां किया जाए इसके क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है इन सब के बारे में जानेंगे सबसे पहले हम जानेंगे

(Ai )ए आइ क्या है

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इसका मतलब हम जानेंगे

आर्टिफिशियल का मतलब(किसी के द्वारा बनाया गया)

इंटेलिजेंस यानी की (सोंचने की शक्ति)

अगर आसान भाषा में समझा जाए तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मतलब किसी के द्वारा बनाया गया सोचने की शक्ति रखने वाला

ए आइ (Ai)कंप्यूटर विज्ञान की एक शाखा है जो ऐसी मशीन को विकसित कर रही है जो इंसान की तरह सोच सके और काम कर सके जब हम किसी कंप्यूटर या मशीन को इस तरह तैयार करते हैं कि किसी इंसान या मनुष्य की तरह अक्लमंदी से काम कर सके सोंच सके तो उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहते हैं या इसे आसान भाषा में (Ai )एआई कहा जाता है

जिस तरह हम इंसान किसी चीज को देखकर सुनकर छूकर महसूस करते हैं इससे हमारे अंदर अपने आप ही इंटेलिजेंस की ताकत बढ़ती है यानी कि हम उसे चीज के बारे में और कुछ ज्यादा सीख पाते हैं और उसके साथ कैसा व्यवहार करना है यह समझ पाते है ठीक उसी तरह ठीक उसी तरह कंप्यूटर के अंदर भी एक तरह का इंटेलिजेंस डेवलप किया जाता है जिसके जरिए एक कंप्यूटर किसी इंसान की तरह सोच और समझ सके हालांकि वह सिस्टम रोबोटिक सिस्टम की तरह काम करता है लेकिन उनके तरीके  ऐसे ही होते हैं जैसे जिन तर्कों पर इंसान चलता है

ए आइ के फायदे और उपयोग

एआई का सबसे बेहतरीन उदाहरण है इस के ऐप्स जो सारे काम आसान करवा सकती हैं जो आप पहले इंटरनेट से टाइपिंग करके किया करते थे  वह अब माइक का इस्तेमाल करके लिखना एप्लीकेशन ओपन करना टाइमर सेट करना अलार्म लगाना इतना सब कुछ भी बिना हाथ लगाए कर सकते है

1).ए आइ का उपयोग करने से तेजी से निर्णय लेने और जल्दी से काम करने में सहायता मिलती है

2)मनुष्य से विपरीत ए आइ मशीनों को आराम और रिफ्रेशमेंट की जरूरत नहीं होती वह लंबे समय तक काम करने के काबिल होती है और ना ही यह मशीने अपने काम से उबती है .ना विचलित होती है और ना ही थकती है

3)ए आइ कि मदद से संचार रक्षा स्वास्थ्य खेती आदि में बड़ा बदलाव आ सकता है

एआई के नुकसान

1)मनुष्य के स्थान पर मशीनें काम करने लगेगी और मशीन खुद ही निर्णय लेने लगेगी उनका नियंत्रण नहीं किया जा जाएगा तो मनुष्य के लिए खतरा भी हो सकते हैं

2)वैज्ञानिकों का कहना है की सोंचने  समझने वाले रोबोट किसी कारण मनुष्य को अपना दुश्मन मानने लगे तो मानवता के लिए खतरा पैदा हो सकता है

3)आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के निर्माण में भारी लागत की आवश्यकता होती है क्योंकि यह बहुत ही काॅपलेकस मशीन होती है उनकी मरम्मत और रखरखाव के लिए भारी लागत की आवश्यकता होती है

4) इसमें कोई शक नहीं कि एआई सारी नौकरियो को मनुष्य से छीन रही है जिसके चलते भविष्य में बेरोजगारी की समस्या और भी बढ़ने वाली है

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का कहना है कि मानवता के फायदे के लिए हमने आग और बिजली का इस्तेमाल करना तो सीख लिया पर इसकी बुरी पहलुओं से हमें बचना चाहिए आशा है आपको एआई क्या है इसके फायदे उपयोग और नुकसान के बारे में समझ आ गया होगा आपको मनचाही जानकारी मिली होगी फिर मिलेंगे नई पोस्ट में




कोई टिप्पणी नहीं