रायगढ़ के सिंघनपुर के गुफा का रहस्य- singanpur kave mystery

 

सिंघनपुर के गुफा 

आज हम जानेंगे भारत की एक रहस्यमई गुफा के बारे में आपने कई बार ऐसी गुफाओं के बारे में सुना होगा जहां एक बार जाने के बाद लोग वापस लौटते नहीं है लौट कर नहीं  आसकते छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की गुफाएं ऐसा ही उदाहरण पेश करती है रायगढ़ में छोटी बड़ी 11 गुफाएं मौजूद है

जिनका रहस्य आज तक सुलझाया नहीं जा सका है यह गुफाएं रायगढ़ जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर तथा धूप देवपुर रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

गुफाएं लगभग 30.000 साल पुरानी है जिनकी खोज एंडरसन द्वारा 1910 मैं की गई थी ऐसा माना जाता है कि इन गुफाओं में अंग्रेजों के जमाने का खजाना मौजूद है जिसकी खोज में कहीं लोग अपनी जान गंवा चुके हैं लोगों के अनुसार जो भी खजाने की लालच मी इन गुफाओं के अंदर गया कभी लौट के वापस नहीं आया नो गुफाओं में नहीं जा सका कोई भी यहां मौजूद 11 गुफाओं में से केवल दो गुफाओं में जाना संभव हो सका है बाकी की 9 गुफाओं में अभी तक कोई नहीं जा सका है

इन गुफाओं में मधुमक्खी के छत्ती और चमगादड़ की फौज है अंदर कई प्रकार के जीव जंतु मौजूद है गुफा की दीवारों पर रंगीन शैल चित्र बने हुए हैं लेकिन यह प्राचीन कलाकृतियों धुंधली होती जा रही है सिंघनपुर के ग्रामीणों का कहना है कि गुफाओं में आदिम युग के  शैल चित्र है गुफाओं के अंदर कहीं सारे रहस्य है लेकिन उनके भीतर प्रवेश संभव नहीं है शैल चित्रों में छुपा है गौरवशाली इतिहास छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला अपनी सांस्कृतिक और पौराणिक खूबियों की वजह से काफी समृद्ध है पुरातत्व विभाग के मुताबिक यहां की सिंघनपुर की गुफाओं में ग्रामीणों का कहना है कि इन गुफाओं में से एक गुफा रक्षा गुफा भी मौजूद है जिससे कि आसपास कोई भी नहीं भटकता है कहा जाता है की देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए सिंघनपुर की इन गुफाओं में पूजा पाठ किया जाता था लेकिन कुछ सालों से यह धार्मिक क्रिया क्रियाएं बंद कर दी गई है

इसके बारे में लोग कुछ नहीं बताते रायगढ़ के राजा लोकेश बहादुर से लेकर ब्रिटिश अफसर रॉबर्टसन की रहस्यमई मौत ने इस गुफाओं से जुड़ी घटना को और मजबूत किया है कहा जाता है कि इस गुफा में कभी संतों का अखाड़ा लगता था गुफा में सिद्धियां पाने के उद्देश्य से कहीं संत यहां गुफा में साधना किया करती थे

लेकिन इस गुफा का असली राज आज तक कोई नहीं जान पाया आपको क्या लगता है क्या कोई इस गुफा का राज जान पाएगा

कोई टिप्पणी नहीं