ज्वालामुखी की तबाही। Lost city of pompeii
इंसान चाहे कितना भी विकसित हो जाये लेकिन प्रकृति के आगे आज भी बौना नजर आता है। प्रकृति जब भी अपना कहर बरपाती है तो बड़ी बड़ी सभ्यताएं क्षण भर में नष्ट हो जाती है। इतिहास के पन्नों में आज भी ऐसी कई कहानियों दबी हुई है, जिनमें शहरों के शहर राख के ढेर में तब्दील हो गए। ऐसी ही एक दर्दनाक कहानी है।
ज्वालामुखी कितने खतरनाक होते हैं इस बात पर किसी को भी शक नहीं होना चाहिए। वे सदियों तक शांति से सो सकते हैं और फिर अचानक 1 दिन गड़गड़ाहट के साथ जग जाते हैं। उस वक्त का मंजर हैरतअंगेज मगर बहुत ही खौफनाक हो सकता है।
ज्वालामुखी के फटने से कुछ ही मिनटों में पूरा का पूरा शहर खाक में मिल सकता है और कई लोगों के जीवन की लौह बुझ सकती है। ऐसी ही एक दर्दनाक कहानी है इटली के शहर।
जहा कुछ ही मिनटों में देखते ही देखते हजारों लोग पत्थरों में तब्दील हो गए। बात 24 अगस्त 79 की है जब रोजाना की तरह लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे।
तभी वेसोवियस पर्व तेज गड़गड़ाहट करने लगा। लोगों को एक पल के लिए कुछ भी समझ नहीं आया, लेकिन वे उस आवाज को सुनकर डर जरूर गए। कुछ ही देर में पहाड़ से सफेद रंग का धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते उन लोगों के ऊपर गर्म लावा बरसने लगा। लोग इसे भगवान का प्रकोप मानने लगे और सोचने लगे की अब उनका अंत नजदीक आ गया है और दुनिया नष्ट होने वाली है।
पल भर में ही ज्वालामुखी ने पूरे शहर को निगल लिया और देखते ही देखते करीब 20,000 लोग पत्थर के बन गए। ये बहुत ही भयानक मंजर था। ज्वालामुखी के गर्म लावे से यहां रहने वाले लोग 10 से 20 फिट नीचे दब गए, लेकिन किसी ने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि ज्वालामुखी उन लोगों को फ्रीज़ करके पत्थर बना देगा।
ज्वालामुखी के फटने के कारण करीब 10 किलोमीटर का तापमान बेहद ही गर्म हो गया, जिससे वहां मौजूद हर इंसान पत्थर के समान हो गया। साल 2010 में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें बताया गया था कि इतनी बड़ी आबादी की मौत की मुख्य वजह ज्वालामुखी की गर्मी थी। जीस समय ज्वालामुखी फटा था उस शहर का तापमान। 250 डिग्री सेल्सियस था इतनी ज्यादा तापमान में अगर कोई घर की भीतर भी होता तो उसकी मौत निश्चित थी आज भी शहर में खुदाई के कारण पत्थर बन चुके इंसानों के शव बाहर आ रहे हैं इस घटना को देखकर आप खुद ही सोच सकते हैं जब प्रकृति अपना प्रकोप दिखाती है तो उसके आगे किसी का बस नहीं चलता इंसान को इस घटना से बहुत कुछ सीखना चाहिए
कोई टिप्पणी नहीं