ग्रीन एनाकोंडा एक अनोखा सांप- green anaconda

ग्रीन एनाकोंडा एक अनोखा सांप- green anaconda

 यह है ग्रीन एनाकोंडा जो बिलकुल भी जहरीले नहीं होते लेकिन ये बड़े से बड़े जानवर को भी जकड़ कर मार सकते है। ये सांप गाय और हिरण जैसे बड़े जानवर पर भी हमला कर देता है। ग्रीन एनाकोंडा सांप की लम्बाई 20 फिट से भी ज्यादा और वजन 20 किलोग्राम से भी ज्यादा हो सकता है। ये सब बोआ प्रजाति के अंतर्गत आते है। इन सापों के नॉन पोज़ीशनस होने की वजह से विदेशों में लोग ऐसे अपने घरों में एक पालतू जानवर की तरह पालते हैं। लेकिन नॉन पॉइज़नअस् होने का मतलब यह नहीं है।

ये सब खतरनाक नहीं होता। ये सांप कभी कभी इंसानों के ऊपर भी हमला कर देता है। अगर कोई इंसान एक बार इस सांप के चंगुल में फंस गया तो उस इंसान का इस सांप की पकड़ से बाहर निकलना मुश्किल होता है। ये साप पानी में तैर लेते हैं और कभी कभी पानी के अंदर भी शिकार करते हैं। ये सब पेड़ पर भी बड़ी फुर्ती के साथ चढ़ जाते हैं।

यह सांप अंडे नहीं देती है यह छोटे-छोटे बच्चों को जन्म देते हैं यह सांप एक बार में 50 से भी ज्यादा बच्चों को जन्म देती है

इसके छोटे-छोटे बच्चे बहुत ही फुरतीले होते है और जन्म के कुछ घंटे के बाद ही शिकार करने लग जाते हैं

कोई टिप्पणी नहीं