कोला सुपरडीप बोरवेल का रहस्य-The deepest hole mystery
The deepest hole |
आपने कभी सोचा है कि अगर पृथ्वी पर सबसे गहरा गड्ढा किया जाए तो क्या होगा |
कुछ इसी तरह की सोच के साथ सन 1970 में रूसी वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे गहरा गड्ढा खोद दिया लेकिन गड्ढा खोदने के बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था वैज्ञानिकों ने लगातार 19 साल तक खुदाई की और 12 किलोमीटर गहरा गड्ढा खोदने के बाद उनकी मुसीबत् बढ़ने लगी 12.262 मी पहुंचने पर उनकी मजबूत मशीन है जो की एडवांस और अत्यधिक ड्रिल मशीनी थी 12 किलोमीटर की गहराई में जवाब दे गई जब उन्होंने तापमान चेक किया तो वहां का तापमान इतना ज्यादा था कि जो मशीन है वह गलने लग गई थी वहां का तापमान 180 डिग्री सेल्सियस था जब 12 किलोमीटर पर मशीन खराब हो गई तब वहां की आवाज को रिकॉर्ड किया गया आवाज सुनकर सभी डर गए वह आवाज ऐसी थी जैसे लोगों को तड़पने चिखने चिल्लाने जैसी थी ऐसा लग रहा था कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है
ऐसी खौफनाक आवाज सुनकर लोगों ने काम करना बंद कर दिया और उसी दिन से उस बोरवेल की खुदाई बंद हो गई इतना डरावना गड्ढा है कि लोग इसके पास जाने से डरते हैं हालांकि कुछ वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के अंदर पिघल ने वाले लावे को इसकी वजह बताई है और इस वैज्ञानिक को ने इस गड्ढे को कोला सुपरडीप बोरवेल नाम दिया है
कोई टिप्पणी नहीं