सिल्वर बैग गोरिल्ला स्ट्रांगस्ट अनिमल
गोरिल्ला की इस डिजीज में सबसे बड़ा और पावरफुल सिल्वर बैग गोरिल्ला होता हैं। टॉप 10 स्ट्रांगस्ट एनिमल इन दी वर्ल्ड में गोरिल्ला तीसरे नंबर पे आता हैं। गोरिल्ला की फाइट और पावर का कंपॅरिज़न हम किसी भी जानवर के साथ नहीं कर सकते। अगर करते भी हैं तो सिर्फ काल्पनिक आधार पर रियल लाइफ में नहीं, क्योंकि ये जीतने भी बाइट फोर्स वाले जानवर हैं। ये ज्यादातर अफ्रीका के खुले मैदानों में रहते हैं और ये जो रहते हैं वो हैं शेर हैना लिपर्ड और टाइगर भी इनसे थोड़ा दुरी बनाके रखता हैं। गोरिल्ला सेंट्रल अफ्रीका के ट्रॉपिकल रेन फॉरस्टो में रहता हैं जहा पर घने जंगल ज्यादा होते हैं। इस गोरिल्ला की हाइट छह फिट तक होती हैं और ये अपने से 10 गुना ज्यादा वजन उठा सकते हैं। आप यूं समझ लो की एक इंसान मुश्किल से 100 किलो की बेंच प्रेस लगा सकता हैं।
वहीं गोरिल्ला बड़े आराम से हजार किलो की बेंच प्रेस लगा सकते हैं
गोरिल्ला की घूंसे में इतनी ताकत होती है कि वह बुलेट प्रूफ ग्लास को भी चटका सकते हैं और उनकी बाइट फोर्स आप जानती है जो 1300 psi होती है
कोई टिप्पणी नहीं