रंग बदलने वाली अनोखी नदी का रहस्य-canon crystal river mystery


रंग बदलने वाली अनोखी नदी का रहस्य-canon crystal river mystery
रंग बदलने वाली अनोखी नदी

दोस्तों यू तो आपने आज तक कई खूबसूरत और रहस्यमई नदियों को देखा या उनके बारे में सुना होगा लेकिन आज हम एक ऐसी नदी के बारे में बताने जा रहे हैं इसके बारे में आप जानकर हैरान हो जाएंगे वह कहते हैं ना की कुदरत के रहस्य के आगे हर कोई हार मान जाता है ना तो कोई तो कोई जान पाया है और नहीं कोई समझ पाया है जहां पर प्रकृति की अनोखे रूप देखने को मिलते हैं वैसे तो प्रकृति ने पृथ्वी पर बेशुमार खूबसूरती और रोमांचक चीज बिखेर रखी है लेकिन क्या आपको पता है कि इस दुनिया में एक ऐसी भी नदी है जो हर साल मौसम के मुताबिक अपना रंग बदल लेती है सुनने में यह अजीब तो जरूर लगता है पर यह बिल्कुल सच है दरअसल इस नदी का नाम है कैनन क्रिस्टल जो कोलंबिया में बहती है बात करें इसकी लंबाई की तो इसकी लंबाई करीब 100 किलोमीटर और चौड़ाई करीब 20 मीटर है इस नदी की खासियत ऐसी है कि हर मौसम के साथ अपना रंग बदल लेती है इस नदी का रंग  कभी लाल तो कभी पीला कभी हरा और कभी नीला हो जाता है इतने सारे रंगों में बहने के कारण ही इस नदी को रिवर ऑफ फाइव कलर्स भी कहा जाता है

 वही इसे एक और नाम से भी जाना जाता है जैसे लिक्विड रेनबो अब  अब यह सब जानने के बाद आपके मन में यह सवाल तो जरूर उठ रहा होगा आखिर यह नदी रंग कैसे बदल लेती है  दरअसल इस नदी में मेकैरेनिया नाम का एक पौधा पाया जाता है  

 जिसके कारण इस नदी का रंग बदलते ही रहता है इस पौधे को अगर किसी खास मौसम में निश्चित जल और सूरज की रोशनी मिले तो इसका रंग बदल जाता है पौधे को सूर्य का प्रकाश कभी कम तो कभी ज्यादा मिलता है इस वजह से इस पौधे का रंग बदलते ही रहता है और इस पौधे की वजह से ही नदी का रंग कभी पीला और कभी नीला दिखाई पड़ता है  दिनोंदिनों इस नदी का रंग कभी लाल तो कभी नीला दिखाई देता है अब इतनी खूबसूरत नदी की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था तो होनी चाहिए तो यहां के सरकार ने इसकी भी व्यवस्था कर रखी है इस नदी से करीब 30 किलोमीटर की दूरी कोलंबिया मिलिट्री का अधिकार है इस नदी की सुरक्षा करते हैं लेकिन जैसे कि एक ग्रुप में नहीं जा सकते और एक दिन में 200 से ज्यादा लोगों को इस क्षेत्र में जाने की इजाजत नहीं है यह जगह अब मशहूर पिकनिक स्पॉट भी बन चुकी है से लोग पिकनिक मनाने के लिए आप यहां जाना चाहेंगे या नहीं कमेंट करके जरूर बताएं

कोई टिप्पणी नहीं