17 फीट का 22500 साल पुराना इंसान
2014 में ऑस्ट्रेलिया की आईलैंड यूनिवर्सिटी की आर्कियोलॉजिस्ट उलुरू नाम की जगह पर अपनी रिसर्च कर रहे थे तभी उन्होंने रिसर्च शुरू ही की थी कि अचानक कुछ रिसर्च करने वालों को जमीन की तह में एक इंसानी खोपड़ी नजर आई की खोपड़ी अभी पूरी तरह से जमीन से बाहर नहीं निकली थी इसलिए इन्होंने इसे जमीन से बाहर निकालने के लिए खुदाई शुरू कर दी लेकिन जब खुदाई करने के बाद जब यह खोपड़ी निकल गई तो ऑर्कोलॉजिस्ट हैरान हो गए इस खोपड़ी का साइज इतना बड़ा था कि इसके सामने एक पूरा इंसान भी छोटा लग रहा था।
इसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे यह इंसान नहीं कोई और जीव हो इतनी बड़ी इंसानी हड्डियों के ढांचे का होना नामुमकिन था फिर भी रिसचर्स ने खुदाई की और इस ज्वाइंट स्किल यानी विशालकाय हड्डियों के ढांचे कि पूरी बॉडी बाहर निकाल ली
आप यकीन नहीं करेंगे कि जब इन्होंने इसका साइज माप गया तो इसका कद 17 फुट 4 इंच के बराबर था रिसचर्स के मुताबिक यह शख्स स्टोनयुग से ताल्लुक रखता था यानी कि आश्रमयुग और इसका ढांचा तकरीबन 225000 साल पुराना था
जो भी हो इसे देखकर इस पर यकीन करना मुश्किल है कि दुनिया में ऐसे इंसान भी गुजरे हैं जिनके सर और शरीर का आकार आज के लोगों से इतना बड़ा हुआ करता था
सच में यह हैरान करने वाला है
कोई टिप्पणी नहीं