Top 10 cheetah facts चिता के बारे में 10 रोचक बातें
cheetah |
आज बात करेंगे जंगल के एक अद्भुत जीव चिता के बारे में
1). चीता दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला जीव है इसकी
रफ्तार 120 किलोमीटर घंटे तक हो सकती है
चीता सिर्फ
3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़
सकता है
2).65 किलो वजनी चिता करीब 50 किलो वजन शिकार को आसानी से दबोच सकता है और तो और वह अपने वजन के बराबर वजनी शिकार को भी आसानी से दबोच सकता है
3).लेकिन जिस जंगल में इसका निवास होता है उसी जंगल में इस पर खतरा 5 जानवरों से होता है शेर बाघ तेंदुआ
लकड़बग्घा और जंगली कुत्ते चीते के लिए यह पांच जानवर उसकी पीढ़ी नष्ट करने जितने खतरनाक होते हैं क्योंकि यह
सब चीते की बच्चों को मार डालती है यह सबसे ज्यादा चीते के बच्चों का शिकार करते हैं
हैं चीता सबसे ज्यादा यही कमजोर पड़ता है अपने बच्चों
की रखवाली में मामले में बाग और तेंदुए के मुकाबले मात खा जाता है
4)इस वजह से चीते में बाल मृत्यु दर बहुत ज्यादा होता है
क्योंकि हर चीते के 10 बच्चों में से 7 बच्चे इन जानवरों द्वारा मार दिए जाते हैं इस वजह से चीजों में बाल मृत्यु दर बहुत ज्यादा होता है
5). आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे की चिता जैसे मांसाहारी जानवर के बच्चे जन्म की दो महीने बाद तक सिर्फ मां के दूध पर निर्भर होते हैं चीतो को अपनी सुरक्षा की ट्रेनिंग बचपन से ही मिल जाती है जब यह छोटे होते हैं मादा चिता इन्हें छुपने की कला और शिकार की कला सिखाती है
6) बड़े होने के बाद खतरा चीतो के लिए रात को होता है क्योंकि चीतो की देखने की शक्ति बाघ शेर और तेंदुए के मुकाबले बहुत कम होती है
चीते की प्रमुख हथियार उसकी रफ्तार है चिता जब अपनी पूरी ताकत से शिकार पर हमला करता है तो उसकी रफ़्तार 120 किलोमीटर घंटा तक पहुंच जाती है इसी रफ्तार के साथ चिता शिकार को हराता है और आसानी से शिकार कर जाता है
शिकार जितना तेज दौड़ता है चिते के लिए शिकार करना उतना ही आसान होता है
7) चीता बिल्ली की एक प्रजाति है इन बड़ी बिल्लियों का
शरीर 1.1 से 1.4 मीटर के बीच लंबा होता है साथ ही उनकी पूंछ 65 सेंटीमीटर से 80 सेंटीमीटर मापी जाती है इनका वजन 34 किलोग्राम से 54 किलोग्राम तक होता है
8) सबसे ज्यादा चिता अफ्रीका के जंगल में पाए जाते हैं। चीता मांसाहारी होते हैं और अफ्रीका के मैदानी इलाकों में पाई जाने वाले अन्य जिओ जानवरों पर निर्भर रहते हैं जिसमें खरगोश वॉर्थोक स्प्रिंगबोक और और पक्षी शामिल है
9) माता चिताएं आमतौर पर एक समय में दो से आठ शावकों को जन्म देती है माता चिता अपने बच्चों को वनस्पति से छुपी मांद में तब तक पालती है जब तक की उसके बच्चे 16 से 24 महीने की नहीं हो जाते है
10). जब चिता किसी शिकार का पीछा करता है तो इसका पीछा 200 से 300 मीटर तक सीमित होता है जो की 1 मिनट से भी कम समय तक चलता है
आशा करता हूं दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई होगी
कोई टिप्पणी नहीं