सोते हुए लोगों के शहर का रहस्य - sleeping city of kalachi
kalachi village |
एक जगह ऐसी भी है जहां लोग महीनो तक सोते रह जाते हैं इस जगह की अनोखी रहस्य के बारे में कोई भी जान नहीं सकता है उत्तरी कजाकिस्तान में बसा कलाची गांव में लोग कुंभकरण की तरह लंबी नींद में सोने के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं यहां अगर कोई सोता है तो महीनो बाद ही उसकी नींद खुलती है इसलिए इस गांव को लोग स्लीपिंग होलों के नाम से जानते है
लेकिन चौंकाने वाली बात है कि यह घटना पिछले कई साल से इस गांव में घट रही है वैज्ञानिक भी इसका सही-सही हल खोज नहीं पाए हैं इतने महीना तक सोना इस गांव के लोगों के लिए सबसे बड़ी और एक रहस्यमय बीमारी बन चुकी है इस गांव के लोगों को नहीं पता कि वह कब सो जाते है और कब जागना है यहां लोग काम करते-करते अचानक सो जाते है इस बीमारी के कारण खोज रहे वैज्ञानिक को के अनुसार यहां के लोगों के दिमाग में किसी तरल पदार्थ के उत्पादन तेज गति से होता है ऐसा क्यों हो रहा है इसके बारे में उन्हें भी नहीं पता कजाकिस्तान के इस गांव में बीमारी की शुरुआत अप्रैल 2010 में हुई थी अब तक इस गांव में 14% लोग इस बीमारी का शिकार हो गए हैं एक बात हैरान करने वाली है कि इस गांव के पास और भी कइ गांव और कस्बे मौजूद है लेकिन वहां सब कुछ सामान्य है बस केवल इसी जगह यह घटना घटित होती रहती है
अब तक इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है और आज भी एक रहस्य बना हुआ है
कोई टिप्पणी नहीं