एरिया 51 का रहस्य - area 51 mystery


एरिया 51 का रहस्य - area 51 mystery
area 51

कहां जाता 2 जुलाई 1947 न्यू मैक्सिको के रोजवेल में  उड़ती हुई उड़न तश्तरी जमीन पर आ गिरी थी और उसमें एलियंस भी सवार थे इस UFO की दुर्घटना की बात पूरी दुनिया में आग की तरह फैल गई जैसे-जैसे इन खबरों ने तूल पकड़ना शुरू किया अमेरिका ने इस एरिया को रिस्ट्रिक्टेड जोन घोषित कर दिया जमीन के अंदर सेंसर लगा दिए गए यहां तक की किसी इंसान की इस एरिया में घुसते ही उसे मार देने का आदेश दे दिया गया इसलिए अंदर की गतिविधियों पर ना तो किसी को भनक लगी ना तो कोई इसका राज खोल सका हालांकि बीच बीच बीच में कई लोगों ने यह दावा किया कि वह एरिया 51 में काम कर चुके है
उनका यह भी दावा था दावा करने वालों में थी बॉब ब्लेजर और बर्ड पुशमन 51 सीनियर साइंटिस्ट थे और 7 अगस्त साल 2014 को उनका निधन हो गया पर उससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने एरिया 51 में अपने काम के बारे में बताया था उन्होंने कहा था एरिया 51 और ऐलियंस दोनों का वजूद है 
एरिया 51 का रहस्य - area 51 mystery
 area 51 mystery

एरिया 51 में 18 एलियंस इंसानों के साथ मिलकर रिसर्च पर काम करते हैं उनमें से कुछ की उम्र 200 साल से भी ज्यादा है उन्होंने एलीइयंस के स्पेसशिप की फोटोस साझा की उन के मुताबिक एलियंस कुटुनिया नाम के ग्रह से आई है जो पृथ्वी से 39 लाइट ईयर दूर है यानी इंसान को वहां पहुंचने में 39 000 हजार साल लग जाएंगे पर उन्होंने बताया कि एलियंस इस दूरी को अपने स्पेस शिप  से महज 45 मिनट में पूरी कर लेती है एलियंस बात करने के लिए टेलीपैथी का उपयोग करते हैं यानी वह आपके मन की बात पहचान लेते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो अगली ही पल वह इस सवाल का जवाब खुद आपकी ही शब्दों में देता हुआ पाएंगे इन सवालों के बाद एलियंस की अस्तित्व को नकारना लगभग नामुमकिन है पर अधिकारीक रूप से इन सभी तथ्यों को झुका दिया गया और सच चाहे जो भी हो समय के साथ सामने आ ही जाएगा लेकिन फिर भी यह आज तक एक रहस्य है

कोई टिप्पणी नहीं